ब्रेकिंग न्यूज़

UP News: ‘यूपी में अब सांड युद्ध दर्शन को स्टेट एडवेंचर घोषित कर देना चाहिए’, जानें- अखिलेश यादव ने क्यों की ये मांग?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Farrukhabad Bull Fight Video:</strong> समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आए दिन उत्तर प्रदेश (UP) के अलग-अलग जिलों में आवारा पशुओं को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते रहते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर से अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर सांड की लड़ाई का एक वीडियो ट्वीट किया है. सपा अध्यक्ष ने पहले किए गए अपने ट्वीट की तरह ही इसका कैप्शन भी ‘आज का सांड समाचार&rsquo; लिखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “आज का &lsquo;सांड समाचार&rsquo;: फर्रुखाबाद प्रकरण. आज का &lsquo;सांड विचार&rsquo;: उत्तर प्रदेश में अब &lsquo;सांड युद्ध दर्शन&rsquo; को &lsquo;स्टेट एडवेंचर&rsquo; घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है.” इस ट्वीट में दिख भी रहा है कि बीच सड़की पर हो रही सांड की लड़ाई को वहां के दुकानदानर लाठी-डंडे से छुड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भी दोनों सांड लड़ाई करते रहते हैं. वहीं कुछ देर बाद अलग होकर एक सांड भाग जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1688853727594295296[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने कौशांबी का भी शेयर किया था वीडियो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कौशांबी का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में दिख रहा था कि सड़क पर सांडों के बीच हो रही लड़ाई की वजह से दो बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वीडियो में सड़क पर तीन-चार सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच एक-दूसरे को टक्कर मारते हुए ये सांड अचानक सड़क के दूसरी ओर आ जाते हैं और तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाते हैं. टक्कर लगते हैं दोनों बाइक सवार सड़क पर धड़ाम से गिर जाते हैं. हालांकि, गनीमत ये रही कि उन्हें इसमें ज्यादा चोट नहीं आई और थोड़ी ही देर में दोनों खड़े हो जाते हैं जबकि बाइक के साथ गुजर रहा ई-रिक्शा बाल-बाल बच जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- ‘मोदी सरकार में महिलाओं के…'” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/no-confidence-motion-debate-sp-mp-dimple-yadav-parliament-monsoon-session-manipur-violence-crime-against-women-2469625″ target=”_self”>No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- ‘मोदी सरकार में महिलाओं के…'</a></strong></p>

<p style=”text-align: justify;”><strong>Farrukhabad Bull Fight Video:</strong> समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आए दिन उत्तर प्रदेश (UP) के अलग-अलग जिलों में आवारा पशुओं को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते रहते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर से अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर सांड की लड़ाई का एक वीडियो ट्वीट किया है. सपा अध्यक्ष ने पहले किए गए अपने ट्वीट की तरह ही इसका कैप्शन भी ‘आज का सांड समाचार&rsquo; लिखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “आज का &lsquo;सांड समाचार&rsquo;: फर्रुखाबाद प्रकरण. आज का &lsquo;सांड विचार&rsquo;: उत्तर प्रदेश में अब &lsquo;सांड युद्ध दर्शन&rsquo; को &lsquo;स्टेट एडवेंचर&rsquo; घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है.” इस ट्वीट में दिख भी रहा है कि बीच सड़की पर हो रही सांड की लड़ाई को वहां के दुकानदानर लाठी-डंडे से छुड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भी दोनों सांड लड़ाई करते रहते हैं. वहीं कुछ देर बाद अलग होकर एक सांड भाग जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1688853727594295296[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने कौशांबी का भी शेयर किया था वीडियो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कौशांबी का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में दिख रहा था कि सड़क पर सांडों के बीच हो रही लड़ाई की वजह से दो बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वीडियो में सड़क पर तीन-चार सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच एक-दूसरे को टक्कर मारते हुए ये सांड अचानक सड़क के दूसरी ओर आ जाते हैं और तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाते हैं. टक्कर लगते हैं दोनों बाइक सवार सड़क पर धड़ाम से गिर जाते हैं. हालांकि, गनीमत ये रही कि उन्हें इसमें ज्यादा चोट नहीं आई और थोड़ी ही देर में दोनों खड़े हो जाते हैं जबकि बाइक के साथ गुजर रहा ई-रिक्शा बाल-बाल बच जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- ‘मोदी सरकार में महिलाओं के…'” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/no-confidence-motion-debate-sp-mp-dimple-yadav-parliament-monsoon-session-manipur-violence-crime-against-women-2469625″ target=”_self”>No Confidence Motion: लोकसभा में BJP पर बरसीं सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- ‘मोदी सरकार में महिलाओं के…'</a></strong></p> 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com