ब्रेकिंग न्यूज़

Shimla Accident: शिमला में ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर, दो की मौत, अन्य दो घायल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla News</strong>: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन पीक पर है. इसी के चलते प्रदेश में ट्रक और पिकअप की आवाजाही भी बढ़ी है. इस बीच अब हादसों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह राजधानी शिमला के ढली इलाके में बाइफरकेशन के पास भीषण दुर्घटना हो गई. यहां एक ट्रक रामपुर की तरफ से शिमला की ओर आ रहा था, जबकि पिकअप शिमला से कुफरी की ओर जा रही थी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>जैसे ही पिकअप HP-10B-7728 ढली बाइफरकेशन से 100 मीटर आगे पहुंची, तभी अचानक ट्रक HP-10B-7728 ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक और पिकअप ऊपर के रोड से लुढ़क कर नीचे की सड़क पर आ गए. यहां मशोबरा की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया. पुलिस चौकी के 100 मीटर दूरी पर ही थी. इस हादसे में मौके पर पहुंचकर जवानों ने मोर्चा संभाला और क्रेन की मदद से रेस्क्यू शुरू किया</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1689137683476656128?t=dJQgEmwzyQshQr__nsYegw&amp;s=19[/tw]</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>हादसे के कारण का पता लगाएगी पुलिस</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>शिमला पुलिस के डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया. हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गाड़ियों की आवाजाही के लिए रास्ता भी खोल दिया गया है. उन्होंने सभी लोगों से एहतियात के साथ सड़क पर गाड़ी चलाने की भी अपील की. डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और इसके बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा. बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर शाम भी छैला में एक अनियंत्रित ट्राले ने चार गाड़ियों को टक्कर मार दी थी और इस हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:- <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/jolt-to-tourism-business-in-himachal-80-decline-in-number-of-tourists-in-july-2470018″>हिमाचल में पर्यटन कारोबार को झटका, जुलाई में पर्यटकों की संख्या में 80 फीसदी तक की आई गिरावट</a></strong></p>

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla News</strong>: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन पीक पर है. इसी के चलते प्रदेश में ट्रक और पिकअप की आवाजाही भी बढ़ी है. इस बीच अब हादसों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह राजधानी शिमला के ढली इलाके में बाइफरकेशन के पास भीषण दुर्घटना हो गई. यहां एक ट्रक रामपुर की तरफ से शिमला की ओर आ रहा था, जबकि पिकअप शिमला से कुफरी की ओर जा रही थी.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>जैसे ही पिकअप HP-10B-7728 ढली बाइफरकेशन से 100 मीटर आगे पहुंची, तभी अचानक ट्रक HP-10B-7728 ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक और पिकअप ऊपर के रोड से लुढ़क कर नीचे की सड़क पर आ गए. यहां मशोबरा की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया. पुलिस चौकी के 100 मीटर दूरी पर ही थी. इस हादसे में मौके पर पहुंचकर जवानों ने मोर्चा संभाला और क्रेन की मदद से रेस्क्यू शुरू किया</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1689137683476656128?t=dJQgEmwzyQshQr__nsYegw&amp;s=19[/tw]</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>हादसे के कारण का पता लगाएगी पुलिस</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>शिमला पुलिस के डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया. हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. गाड़ियों की आवाजाही के लिए रास्ता भी खोल दिया गया है. उन्होंने सभी लोगों से एहतियात के साथ सड़क पर गाड़ी चलाने की भी अपील की. डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और इसके बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा. बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर शाम भी छैला में एक अनियंत्रित ट्राले ने चार गाड़ियों को टक्कर मार दी थी और इस हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:- <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/jolt-to-tourism-business-in-himachal-80-decline-in-number-of-tourists-in-july-2470018″>हिमाचल में पर्यटन कारोबार को झटका, जुलाई में पर्यटकों की संख्या में 80 फीसदी तक की आई गिरावट</a></strong></p> 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com