Rajasthan: चुनाव से पहले CM अशोक गहलोत का बड़ा एलान- OBC को मिलेगा 6 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण

<p><strong>Rajasthan OBC Reservation:</strong> राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के अति पिछड़े जाति वर्ग के लिए एक बड़ा एलान किया है. चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने लिखा, ‘वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा. OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देगा.'</p>
<p>सीएम गहलोत ने आगे लिखा, ‘इससे अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में सेवा के अधिक मौके मिल सकेंगे. SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं. सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है. EWS वर्ग के 10% आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका.'</p>
<p>[tw]https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1689292603877957632?s=20[/tw]</p>
<p><strong>ओबीसी वोटर्स को साधने की तैयारी में कांग्रेस</strong><br />राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओबीसी मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए चुनाव से पहले यह बड़ा दांव चला है. राजस्थान में ओबीसी रिजर्वेशन को बढ़ाने की मांग काफी समय से चलती आई है. कई कांग्रेस नेताओं की भी मांग थी कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी किया जाए. ऐसे में चुनाव से पहले मूल ओबीसी को अलग से रिजर्वेशन देने का फैसला लेकर सीएम गहलोत ने बड़ा सियासी दांव चला है. </p>
<p>गौरतलब है कि <a title=”साल 2023″ href=”https://www.abplive.com/topic/new-year-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>साल 2023</a> के अंत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साधने में लग गई है. विश्व आदिवासी दिवस पर पहले आदिवासी वर्ग को साधने के लिए मानगढ़ धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए. अब इसी दिन सीएम गहलोत ने पिछड़े वर्ग को बड़ा लाभ देने का एलान किया है. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: सीएम गहलोत ने जनजातीय क्षेत्र के लिए फिर की घोषणाएं, बोले- ‘PM मोदी ने तो वादे नहीं निभाए लेकिन…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-in-mangarh-dham-with-rahul-gandhi-announces-projects-and-hostels-for-tribal-area-ann-2470467″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: सीएम गहलोत ने जनजातीय क्षेत्र के लिए फिर की घोषणाएं, बोले- ‘PM मोदी ने तो वादे नहीं निभाए लेकिन…'</a></strong></p>
<p><strong>Rajasthan OBC Reservation:</strong> राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के अति पिछड़े जाति वर्ग के लिए एक बड़ा एलान किया है. चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने लिखा, ‘वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा. OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देगा.'</p>
<p>सीएम गहलोत ने आगे लिखा, ‘इससे अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में सेवा के अधिक मौके मिल सकेंगे. SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं. सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है. EWS वर्ग के 10% आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका.'</p>
<p>[tw]https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1689292603877957632?s=20[/tw]</p>
<p><strong>ओबीसी वोटर्स को साधने की तैयारी में कांग्रेस</strong><br />राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओबीसी मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए चुनाव से पहले यह बड़ा दांव चला है. राजस्थान में ओबीसी रिजर्वेशन को बढ़ाने की मांग काफी समय से चलती आई है. कई कांग्रेस नेताओं की भी मांग थी कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी किया जाए. ऐसे में चुनाव से पहले मूल ओबीसी को अलग से रिजर्वेशन देने का फैसला लेकर सीएम गहलोत ने बड़ा सियासी दांव चला है. </p>
<p>गौरतलब है कि <a title=”साल 2023″ href=”https://www.abplive.com/topic/new-year-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>साल 2023</a> के अंत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साधने में लग गई है. विश्व आदिवासी दिवस पर पहले आदिवासी वर्ग को साधने के लिए मानगढ़ धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए. अब इसी दिन सीएम गहलोत ने पिछड़े वर्ग को बड़ा लाभ देने का एलान किया है. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: सीएम गहलोत ने जनजातीय क्षेत्र के लिए फिर की घोषणाएं, बोले- ‘PM मोदी ने तो वादे नहीं निभाए लेकिन…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-in-mangarh-dham-with-rahul-gandhi-announces-projects-and-hostels-for-tribal-area-ann-2470467″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: सीएम गहलोत ने जनजातीय क्षेत्र के लिए फिर की घोषणाएं, बोले- ‘PM मोदी ने तो वादे नहीं निभाए लेकिन…'</a></strong></p>