ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab Politics: कांग्रेस नेता रंधावा का बीजेपी प्रधान पर पलटवार, कहा- ‘उसी हाथ को काट खाया जिसने दशकों तक पाला’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> &nbsp;पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधा है. जाखड़ ने कांग्रेस का आप के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि संसद में &lsquo;आप&rsquo; और कांग्रेस एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. जाखड़ के बयान पर पलटवार करते हुए रंधावा ने कहा कि उन्होंने अपना मौकापरस्त और कायर चरित्र दिखाया है. जाखड़ ने तो उस हाथ को काटा है जिसने दशकों से उनके परिवार को पाला है. &nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;वॉशिंग मशीन पार्टी’ से गुप्त सौदा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डर है जो उन्हें बोलने पर मजबूर कर रहा है. रंधावा ने दावा करते हुए कहा कि सभी जानते है जाखड़ ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए &lsquo;वॉशिंग मशीन पार्टी’ से गुप्त सौदा किया है. रंधावा ने कहा कि जाखड़ ने उनके परिवार को सम्मान, पहचान और कई पदों पर जिम्मेदारी देने वाले कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है. रंधावा ने कहा कि जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ को कांग्रेस ने गुजरात और मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया. लोकसभा में स्पीकर बनाया.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;मौका परस्त जिसने भरोसे को तोड़ा&rsquo;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सुनील जाखड़ सारी उम्र कांग्रेसी रहे और अब भाजपाई हो गए. वो उन मौका परस्त में से है जिन्होंने ना केवल कांग्रेस के भरोसे को तोड़ा बल्कि उनके परिवार के सम्मान को चोट भी पहुंचाई. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप ने हमेशा सुनील जाखड़ के परिवार का सम्मान किया है. तभी समय-समय पर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती रही. रंधावा ने कहा कि जाखड़ के चुनाव हारने के बावजूद उन्हें पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया. उन्हें विपक्ष का नेता भी बनाया गया. यहीं नहीं 2022 के चुनावों में उन्हें चुनावों के लिए पार्टी की अभियान समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी भी दी गई. जिस पार्टी ने उन्हें सम्मान दिलाया उनकी वफादारी, नैतिकता और विश्वास पर सवाल उठाना जाखड़ को शोभा नहीं देता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में BJP की एंट्री से सियासी बवाल, खट्टर सरकार पर आक्रमक हुई कांग्रेस-आप” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/nuh-violence-news-political-ruckus-due-to-bjp-s-entry-in-nuh-aap-congress-accuses-cm-khattar-of-discrimination-2470648″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में BJP की एंट्री से सियासी बवाल, खट्टर सरकार पर आक्रमक हुई कांग्रेस-आप</a></strong></p>

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> &nbsp;पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधा है. जाखड़ ने कांग्रेस का आप के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि संसद में &lsquo;आप&rsquo; और कांग्रेस एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. जाखड़ के बयान पर पलटवार करते हुए रंधावा ने कहा कि उन्होंने अपना मौकापरस्त और कायर चरित्र दिखाया है. जाखड़ ने तो उस हाथ को काटा है जिसने दशकों से उनके परिवार को पाला है. &nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;वॉशिंग मशीन पार्टी’ से गुप्त सौदा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डर है जो उन्हें बोलने पर मजबूर कर रहा है. रंधावा ने दावा करते हुए कहा कि सभी जानते है जाखड़ ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए &lsquo;वॉशिंग मशीन पार्टी’ से गुप्त सौदा किया है. रंधावा ने कहा कि जाखड़ ने उनके परिवार को सम्मान, पहचान और कई पदों पर जिम्मेदारी देने वाले कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है. रंधावा ने कहा कि जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ को कांग्रेस ने गुजरात और मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया. लोकसभा में स्पीकर बनाया.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;मौका परस्त जिसने भरोसे को तोड़ा&rsquo;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सुनील जाखड़ सारी उम्र कांग्रेसी रहे और अब भाजपाई हो गए. वो उन मौका परस्त में से है जिन्होंने ना केवल कांग्रेस के भरोसे को तोड़ा बल्कि उनके परिवार के सम्मान को चोट भी पहुंचाई. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप ने हमेशा सुनील जाखड़ के परिवार का सम्मान किया है. तभी समय-समय पर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती रही. रंधावा ने कहा कि जाखड़ के चुनाव हारने के बावजूद उन्हें पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया. उन्हें विपक्ष का नेता भी बनाया गया. यहीं नहीं 2022 के चुनावों में उन्हें चुनावों के लिए पार्टी की अभियान समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी भी दी गई. जिस पार्टी ने उन्हें सम्मान दिलाया उनकी वफादारी, नैतिकता और विश्वास पर सवाल उठाना जाखड़ को शोभा नहीं देता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में BJP की एंट्री से सियासी बवाल, खट्टर सरकार पर आक्रमक हुई कांग्रेस-आप” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/nuh-violence-news-political-ruckus-due-to-bjp-s-entry-in-nuh-aap-congress-accuses-cm-khattar-of-discrimination-2470648″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में BJP की एंट्री से सियासी बवाल, खट्टर सरकार पर आक्रमक हुई कांग्रेस-आप</a></strong></p> 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com