MP हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2023 की Answer Key जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP HSTET Answer Key Out:</strong> मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2023 को किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में हुआ था. अब एमपीईएसबी की ओर से उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर एवं टीएसी (TAC) कोड दर्ज करना होगा. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक के जरिए आंसर की देख सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आंसर की के जरिए प्रश्न-उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार आंसर की में दिए किसी जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो वह उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. अभ्यर्थी आपत्ति 11 अगस्त 2023 तक दर्ज करा सकते हैं. दर्ज आपत्तियों पर एमपीईएसबी की ओर से विशेषज्ञों की ओर से निस्तारित किया जाएगा. यदि आपत्ति सही पाई गई थी तो उम्मीदवार को अंक मिलेगा. बाद में परीक्षा की फाइनल आंसर की व रिजल्ट जारी किया जाएगा.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>कैसे चेक करें प्रोविजनल आंसर की</strong></h3>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 1: आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 3: फिर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ‘ऑनलाइन प्रश्न/उत्तरों पर आक्षेप -उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा – 2023’ लिंक पर क्लिक करें.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 4: अब उम्मीदवार को रोल नंबर एवं TAC कोड (एडमिट कार्ड में अंकित) दर्ज करके लॉग इन करना होगा.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की व रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.</li>
</ul>
<p><a title=”डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें आंसर की” href=”https://mppeb.cbexams.com/MPPEB_Cand_Objections/hststAug2023objections/appstart.aspx” target=”_blank” rel=”noopener”>डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें आंसर की</a></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a title=”UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन” href=”https://www.abplive.com/education/jobs/sarkari-naukri-ucil-recruitment-2023-for-122-posts-apply-at-ucil-gov-in-before-18-august-offline-application-2469519″ target=”_blank” rel=”noopener”>UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन</a></strong></p>
education <p style=”text-align: justify;”><strong>MP HSTET Answer Key Out:</strong> मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2023 को किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में हुआ था. अब एमपीईएसबी की ओर से उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर एवं टीएसी (TAC) कोड दर्ज करना होगा. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक के जरिए आंसर की देख सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आंसर की के जरिए प्रश्न-उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार आंसर की में दिए किसी जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो वह उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. अभ्यर्थी आपत्ति 11 अगस्त 2023 तक दर्ज करा सकते हैं. दर्ज आपत्तियों पर एमपीईएसबी की ओर से विशेषज्ञों की ओर से निस्तारित किया जाएगा. यदि आपत्ति सही पाई गई थी तो उम्मीदवार को अंक मिलेगा. बाद में परीक्षा की फाइनल आंसर की व रिजल्ट जारी किया जाएगा.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>कैसे चेक करें प्रोविजनल आंसर की</strong></h3>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 1: आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 3: फिर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ‘ऑनलाइन प्रश्न/उत्तरों पर आक्षेप -उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा – 2023’ लिंक पर क्लिक करें.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 4: अब उम्मीदवार को रोल नंबर एवं TAC कोड (एडमिट कार्ड में अंकित) दर्ज करके लॉग इन करना होगा.</li>
<li style=”text-align: justify;”>स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की व रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.</li>
</ul>
<p><a title=”डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें आंसर की” href=”https://mppeb.cbexams.com/MPPEB_Cand_Objections/hststAug2023objections/appstart.aspx” target=”_blank” rel=”noopener”>डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें आंसर की</a></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a title=”UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन” href=”https://www.abplive.com/education/jobs/sarkari-naukri-ucil-recruitment-2023-for-122-posts-apply-at-ucil-gov-in-before-18-august-offline-application-2469519″ target=”_blank” rel=”noopener”>UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन</a></strong></p>