ब्रेकिंग न्यूज़

‘BJP ने मणिपुर में हिंदुस्तान का कत्ल किया है, आप देशद्रोही हो’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

संसद में अविस्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है। भारत माता की हत्या इस सरकार ने मणिपुर में की है। ये देशद्रोही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री नहीं गए, क्योंकि शायद उनके लिए मणिपुर है ही नहीं। आपने मणिपुर को आपने दो भाग में बांट दिया है, तोड़ दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं रिलीफ कैम्प में गया (राजस्थान भी आज जा रहा हूं) मणिपुर के रिलीफ कैम्पों में मैंने महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, जो हमारे प्रधानमंत्री ने आजतक नहीं किया। मुझसे एक महिला ने कहा- मेरी आंखों के सामने मेरे बच्चे को गोली मारी है, मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही, फिर मुझे डर लगा, मैं सबकुछ छोड़कर आ गई, सिर्फ कपड़े लेकर आ गई, फिर एक फोटो दिखाकर कहती है कि यही मेरे पास है। एक और उदाहरण- दूसरे कैम्प में एक महिला मेरा सामने आती है मैंने पूछा क्या हुआ तुम्हारे साथ इस सवाल को सुनकर एक सेकेंड में वह कांपने लगी, उसने दिमाग मे कोई दृश्य देखा और वह कांपती हुई बेहोश हो गई। स्पीकर सर, इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं बल्कि हिंदुस्तान को कत्ल किया है, हिंदुस्तान का मर्डर किया है।

#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, “They killed India in Manipur. Not just Manipur but they killed India. Their politics has not killed Manipur, but it has killed India in Manipur. They have murdered India in Manipur.” pic.twitter.com/u0ROyHpNRL

— ANI (@ANI) August 9, 2023

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जैसा कि मैंने शुरु में बोला, भारत एक आवाज है, जनता की आवाज है, उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की, इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की, आप देशद्रोही हो, देश प्रेमी नहीं हो, आप देशभक्त नहीं हो। इसीलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं आप भारत माता के हत्यारे हो

राहुल गांधी ने कहा कि मैं मणिपुर में मेरी मां की हत्या की बात की, एक मेरी मां यहां बैठी है, एक मेरी मां को आपने मणिपुर में मारा है। आप जब तक हिंसा बंद नहीं करोगे, आप भारत माता की हत्या कर रहे हो। हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है, क्योंकि आप भारत की हत्या करना चाहते हैं। मोदी जी लोगों के दिल की आवाज नहीं सुनते हैं, वे सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं (नारे लगे अडाणी)।

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाद और कुंभकरण। मोदी जी सिर्फ अमित शाह और अडाणी की सुनते हैं, लंका को हनुमान ने नहीं जलाया, रावण के अहंकार ने जलाया राम ने रावण को नहीं मारा, रावण के अहंकार ने उसे मारा। आप पूरे देश में केरोसीन फैला रहे हो, आप पूरे देश में आग लगा रहे हो। यही आपने मणिपुर में किया और यही आप अब हरियाणा में कर रहे हो मोदी जी।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत माता की हत्या मणिपुर में की है। आप(बीजेपी) देशद्रोही हो। 

News Reporter

Related News
Check Also
Close
Newshub365.com