ब्रेकिंग न्यूज़

‘BJP के मित्रों, डरो मत, इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है…’, संसद में राहुल गांधी ने कसा तंज

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मैं स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं।मैंने पिछली बार अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था। उससे सीनियर नेता को कष्ट हुआ।लेकिन आपको अब डरने की जरूरत नहीं है।कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। आप आराम कर सकते हैं। शांत रह सकते हैं। मेरा भाषण आज दूसरी दिशा में जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि रूमी ने कहा था- जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं। तो आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाहता हूं और मैं आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा।एक दो गोले जरूर मारूंगा, लेकिन इतने नहीं मारूंगा।आप लोग रिलेक्स कर सकते हैं।

BJP के मित्रों, डरो मत।

इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है।

: संसद में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/WVfShcyjnI

— Congress (@INCIndia) August 9, 2023

राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि BJP के मेरे मित्रों आज अपको डरने की जरूरत नहीं है। कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com