राहुल गांधी को वापस मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, शिफ्ट होने के सवाल पर बोले- पूरा हिंदुस्तान मेरा घर

लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता को उनका पुराना 12 तुगलक लेन वाला बंगला फिर से आवंटित कर दिया गया है। हालांकि, राहुल इस बंगले में शिफ्ट करेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है।
वहीं, इस बारे में आज पूछे जाने पर राहुल गांधी ने आज कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।दरअसल, पत्रकारों ने आज संसद के बाहर राहुल गांधी से 12 तुगलक लेन स्थित उनके बंगले के फिर से आवंटन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि “मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।”
#WATCH | “Mera ghar poora Hindustan hai,” says Congress MP Rahul Gandhi when asked for a reaction on media reports about getting back his official residence as an MP
He has arrived at the AICC Headquarters for a meeting with the leaders of Assam Congress. pic.twitter.com/KtIzZoRPmm
— ANI (@ANI) August 8, 2023
इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी को दिल्ली में एक सांसद के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने की इस्टेट ऑफिस से आधिकारिक पुष्टि मिल गई है। फिलहाल, उन्हें उनके पहले वाले आवास 12, तुगलक लेन की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है। कांग्रेस सांसद के पास इसका जवाब देने के लिए 8 दिन का समय है।
Rahul Gandhi has got an official confirmation from the Estate office for the allotment of a bungalow to him as an MP in Delhi. For now, he has been offered 12, Tughlak Lane, his earlier residence, but he is yet to decide on it. The Cong MP has 8 days to respond to this: Congress… pic.twitter.com/qCrHEFzfaV
— ANI (@ANI) August 8, 2023
बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी थी। इसके एक दिन बाद ही राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहरा दिया गया था और इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें आधिकारिक आवास खाली करने को नोटिस भेज दिया गया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना आवास खाली कर दिया था।
राहुल गांधी को दिल्ली में एक सांसद के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने की इस्टेट ऑफिस से आधिकारिक पुष्टि मिल गई है। फिलहाल, उन्हें उनके पहले वाले आवास 12, तुगलक लेन की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।