ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान: राहुल गांधी बोले- वनवासी कहकर BJP करती है आदिवासियों का अपमान, आपको जंगल से भगाना है मकसद

राजस्थान के मानगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आदिवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एक बार मैंने अपनी दादी (इंदिरा गांधी) से ‘आदिवासी’ शब्द के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग इस देश के पहले निवासी हैं।बीजेपी ने नया शब्द निकाला है वनवासी, वनवासी मतलब जो जंगल में रहते हैं। हमारा कहना है कि ये पूरा देश आपका है। आपके बच्चे जो करना चाहें, बिजनेस करना चाहें, हवाई जहाज चलाना चाहें, यूनिवर्सिटी जाना चाहते हैं वो करें। आप जो सपना देख रहे हैं वो पूरा होना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं आप आदिवासी नहीं हो, आप हिंदुस्तान के पहले निवासी नहीं थे। वो कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं हो आप वनवासी हो। मतलब आप इस देश के असली मालिक नहीं हो, ये आपका अपमान है। भारत माता का अपमान है। वो चाहती है आप जंगल से बाहर ना निकलें। वो आप पर वनवासी का ठप्पा मारना चाहती है।

राहुल गांधी ने कहा कि आप इस देश के मालिक हो ये देश की जमीन आपकी है, आपको हक मिलना चाहिए। एक तरफ वो आपको वनवासी कहते हैं और दूसरी तरफ आपकी ही जमीन को वो अडानी को पकड़ा देते हैं। हमने आपको आपका हक दिया, जो औजार हमने आपको दिए वो बीजेपी-आरएसएस ने खत्म कर दिया। वो चाहते हैं कि हिंदुस्तान में जंगल ही खत्म हो जाए। राहुल गांधी ने कहा कि आप आदिवासी थे, आदिवासी हो और रहेंगे, इसे कोई नहीं बदल सकता। कोई कुछ भी कर ले सच्चाई ये है कि ये जमीन आदिवासियों की थी आपको अपना हक मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा मैंने संसद में कहा कि हिंदुस्तान हर नागरिक की आवाज है। आदिवासियों की आवाज है, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की आवाज हैं। जहां भी बीजेपी जाती है हिंदुस्तान की आवाज को दबाने की कोशिश करती है। आप देखिए बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी तीन चार महीने से मणिपुर में आग लग रही है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है। मैंने संसद में कहा मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। राज्य में तीन-चार महीने से आग लगी है। पीएम चाहें तो दो तीन दिन में उस आग को बुझा सकती है। अगर पीएम ने सेना से कहा तो सेना दो दिन में आग को बुझा देगी। लेकिन पीएम उस आग को जला ना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा पीएम ने ही मणिपुर को बांटा है। इतने दिनों बाद भी पीएम ने कुछ नहीं कहा । मैं वहां गया लोगों से मिला, विपक्ष के सांसद गए लेकिन पीएम नहीं गए। पीएम मोदी जहां जाते हैं वहां लोगों को लड़ाते हैं, नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलते हैं। लोगों के बारे में गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा राजस्थान में देखिए हमारी सरकार ने क्या क्या किया। सीएम चिरंजीवी हेल्थ स्कीम, कालीबाई स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री कोचिंग योजना, एसीएसटी डेवलवमेंट फंड को 500 से हजार करोड़ कर दिया। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम जो सरकार ने दी 90 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचा। ओला चलाते हैं उनके समर्थन में काम किया। बीजेपी पूरे देश में नफरत फैला रही है। इसलिए हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चला। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम हमने किया। आदिवासियों को कहना चाहता हूं मैं आपका सिपाही हूं आप जब चाहो मुझे बुला लो, मुझसे पूछो, हमारी सरकार से पूछो मैं दिल से आपकी मदद करूंगा। हम चाहते हैं आपके बच्चों और आपका सपना पूरा हो। आपने जो इस देश के लिए कुर्बानी दी। उसको हम कभी नहीं भूल सकते।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने नया शब्द निकाला है ‘वनवासी’। वनवासी मतलब जो जंगल में रहते हैं। वो कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं हो आप वनवासी हो। ये आपका अपमान है। 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com