देशराज्य

बीजेपी के इस सांसद के क्षेत्र की जनता नाराज, सर्वे के नतीजे 2024 में खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें

<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP MP Ashwini Kumar Choubey Report Card: </strong>आगामी लोकसभा 2024 के लिए अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे के कामकाज को लेकर उनके क्षेत्र में एक सर्वे किया गया. जिसमें लोगों ने बताया कि वो सांसद के कितने संतुष्ट हैं, कितने फीसदी लोग उनसे नाराज हैं. कितने प्रतिशत लोग सांसद को 2024 में फिर से चुनेंगे? इसके खुलासे चौंकाने वाले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर लोकसभा निर्वाचन सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार दो बार से जीतने में कामयाब होते आए हैं. उन्होंने दो <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में आरजेडी उम्मीदवार जगदानंद सिंह को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. चौबे इससे पहले बिहार विधानसभा में लगातार पांच बार अपना योगदान भी दे चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद के काम से कितनी खुश है जनता</strong><br />द डेली गार्डियन ने अश्विनी कुमार चौबे के लोकसभा क्षेत्र में उनके प्रदर्शन पर एक सर्वे किया. जिसमें लोगों से पूछा गया कि आप अपने सांसद के काम से खुश हैं? इस पर आए जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा वो अपने सांसद से खुश हैं. इतने ही प्रतिशत लोगों का मानना है कि वो चौबे के काम से खुश नहीं हैं. जबकि 18 फीसदी लोगों ने नहीं पता में जवाब दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2024 में मौजूदा सांसद को वोट देंगे?&nbsp;</strong><br />सबसे बड़ा सवाल कि क्या 2024 में आप मौजूदा सांसद को वोट देंगे? इस प्रश्न के उत्तर में 50 फीसदी लोगों ने कहा हां वो सांसद को वोट देंगे. वहीं 48 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट चौबे को नहीं देने का बात की. जबकि केवल 2 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित करेगा?</strong><br />मोदी मैजिक को लेकर सवाल किया गया कि क्या 2024 में मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित करेगा? इसपर 65 फीसदी ने माना कि हां यह चुनाव में वोट को प्रभावित करेगा. 30 फीसदी लोगों ने नहीं में अपना उत्तर दिया जबकि, 5 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संसद में चौबे का प्रदर्शन&nbsp;</strong><br />संसद में चौबे के प्रदर्शन का आंकलन किया गया. जिसमें पाया गया कि संसद में उनकी उपस्थिति 40 फीसदी रही. उन्होंने सदन में कुल 55 प्रतिशत सवाल उठाए हैं, सांसद फंड का चौबे ने 80 फीसदी उपयोग किया है. अश्विनी कुमार चौबे को 10 में 6 रेटिंग मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”India Tv CNX Survey: अकेले दम पर बीजेपी बना लेगी सरकार, INDIA को मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे के नतीजे देखिए” href=”https://www.abplive.com/elections/lok-sabha-election-2024-india-tv-cnx-survey-nda-india-congress-bjp-seat-tally-vote-percentage-prediction-know-2469969″ target=”_self”>India Tv CNX Survey: अकेले दम पर बीजेपी बना लेगी सरकार, INDIA को मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे के नतीजे देखिए</a></strong></p>

<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP MP Ashwini Kumar Choubey Report Card: </strong>आगामी लोकसभा 2024 के लिए अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे के कामकाज को लेकर उनके क्षेत्र में एक सर्वे किया गया. जिसमें लोगों ने बताया कि वो सांसद के कितने संतुष्ट हैं, कितने फीसदी लोग उनसे नाराज हैं. कितने प्रतिशत लोग सांसद को 2024 में फिर से चुनेंगे? इसके खुलासे चौंकाने वाले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर लोकसभा निर्वाचन सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार दो बार से जीतने में कामयाब होते आए हैं. उन्होंने दो <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में आरजेडी उम्मीदवार जगदानंद सिंह को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. चौबे इससे पहले बिहार विधानसभा में लगातार पांच बार अपना योगदान भी दे चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद के काम से कितनी खुश है जनता</strong><br />द डेली गार्डियन ने अश्विनी कुमार चौबे के लोकसभा क्षेत्र में उनके प्रदर्शन पर एक सर्वे किया. जिसमें लोगों से पूछा गया कि आप अपने सांसद के काम से खुश हैं? इस पर आए जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा वो अपने सांसद से खुश हैं. इतने ही प्रतिशत लोगों का मानना है कि वो चौबे के काम से खुश नहीं हैं. जबकि 18 फीसदी लोगों ने नहीं पता में जवाब दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2024 में मौजूदा सांसद को वोट देंगे?&nbsp;</strong><br />सबसे बड़ा सवाल कि क्या 2024 में आप मौजूदा सांसद को वोट देंगे? इस प्रश्न के उत्तर में 50 फीसदी लोगों ने कहा हां वो सांसद को वोट देंगे. वहीं 48 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट चौबे को नहीं देने का बात की. जबकि केवल 2 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित करेगा?</strong><br />मोदी मैजिक को लेकर सवाल किया गया कि क्या 2024 में मोदी फैक्टर वोटरों को प्रभावित करेगा? इसपर 65 फीसदी ने माना कि हां यह चुनाव में वोट को प्रभावित करेगा. 30 फीसदी लोगों ने नहीं में अपना उत्तर दिया जबकि, 5 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संसद में चौबे का प्रदर्शन&nbsp;</strong><br />संसद में चौबे के प्रदर्शन का आंकलन किया गया. जिसमें पाया गया कि संसद में उनकी उपस्थिति 40 फीसदी रही. उन्होंने सदन में कुल 55 प्रतिशत सवाल उठाए हैं, सांसद फंड का चौबे ने 80 फीसदी उपयोग किया है. अश्विनी कुमार चौबे को 10 में 6 रेटिंग मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”India Tv CNX Survey: अकेले दम पर बीजेपी बना लेगी सरकार, INDIA को मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे के नतीजे देखिए” href=”https://www.abplive.com/elections/lok-sabha-election-2024-india-tv-cnx-survey-nda-india-congress-bjp-seat-tally-vote-percentage-prediction-know-2469969″ target=”_self”>India Tv CNX Survey: अकेले दम पर बीजेपी बना लेगी सरकार, INDIA को मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे के नतीजे देखिए</a></strong></p> 

News Reporter

Check Also
Close
Newshub365.com